Sikkim Road Accident: सिक्किम में हुए सड़क हादसे में पिथौरागढ़ का जवान शहीद, रविंद्र घर में पसरा मातम

Share

Sikkim Army Truck Accident: नॉर्थ सिक्किम में शुक्रवार 23 दिसंबर को सेना के ट्रक का एक्सीडेंट हो गया है। इस दुखद सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के 16 वीरों ने अपनी जान गंवाई है। इनमें से एक उत्तराखंड का था। उत्तराखंड के शहीद जवान का नाम रविंद्र सिंह थापा है। सूचना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। शहीद रविंद्र सिंह थापा के चाचा भूपेंद्र थापा ने बताया कि रविंद्र के पिता का पहले ही निधन हो चुका है। उनके परिवार में उनकी मां और उनकी पत्नी सहित एक बेटा और एक बेटी है। उनकी मां धारचूला में ही रहती हैं। उनकी पत्नी और बेटा बेटी हल्द्वानी में रामपुर रोड पंचायत घर के पास रहकर पढ़ाई करते हैं।

रविंद्र 2007 में सेना में भर्ती हुए थे। वो अलग-अलग कई जगह तैनात रहे हैं। रविंद्र सिंह थापा के शहीद होने के बाद उनके परिजनों में जहां कोहराम मचा हुआ है, वहीं उनके गांव में भी मातम पसरा हुआ है। रविंद्र सिंह थापा के शहीद होने की खबर के बाद उनके घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है। शहीद रविंद्र सिंह थापा का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव के श्मशान धारचूला में किया जाएगा। भारतीय सेना ने बयान में कहा कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन तीन वाहनों के काफिले का हिस्सा था, जो चटन से सुबह थंगू की ओर बढ़ा था. जेमा के रास्ते में, वाहन एक तीव्र मोड़ पर स्लिप होकर नीचे खाई में गिर गया। हादसे के बाद एक बचाव अभियान तुरंत शुरू किया गया और चार घायल सैनिकों को हवाई मार्ग से निकाला गया।