चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं और पर्यटकों से यह उम्मीद की जाती है कि वह धार्मिक मर्यादाओं का पालन करे लेकिन कुछ असामजिक तत्त्व मार्यदाओ को भंग करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। इस वक्त सोशल मीडिया पर केदारनाथ का एक वीडियो बेहद वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति अपने पालतू कुत्ते को केदारनाथ धाम में लेकर जाता हुआ नजर आ रहा है। उसके साथ ही उस व्यक्ति द्वारा भगवान नंदी की मूर्ति पर कुत्ते के पंजों से स्पर्श कराया जा रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम और यूट्यूब में भी अपलोड किया गया है।
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले इस वीडियो के संबंध में मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र ने मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी को निर्देश जारी किये है। ऐसी अवांछित गतिविधियों पर रोक लगे तथा ऐसे कृत्य करनेवालों पर कानूनी कार्रवाई की जाये। मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी ने थाना-चौकी केदारनाथ को तहरीर देकर दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तथा अवांछित गतिविधियों पर रोक लगाने की भी अपेक्षा की है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इसके साथ ही बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने केदारनाथ मंदिर परिसर में मौजूद सभी पुजारियों और लोगों की लापरवाही पर भी चिंता व्यक्त की है। समिति ने वीडियो वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया है।