रुद्रप्रयाग, चमोली में गरजे चिनूक और MI-17, आ रहे हैं PM मोदी..जानिए उनका पूरा कार्यक्रम

Share

21 अक्टूबर को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बदरीनाथ दौरे (PM Modi Badrinath Kedarnath Visit) को लेकर चमोली में तैयारियां जोर शोर से शुरू गई हैं। केदारनाथ में प्रधानमंत्री सुबह 8.30 बजे दर्शन और पूजन करेंगे। 9 बजे प्रधानमंत्री रोप वे का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद 9.10 बजे शंकाराचार्य समाधि दर्शन करेंगे। सुबह 9.25 बजे पीएम मोदी मंदाकिनी आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे और साथ ही मजदूरों से बात करेंगे। इसके बाद सुबह 9.45 बजे सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे और श्रमजीवियो से मुलाकात करेंगे। वहां से हेलीपेड से होते हुए पीएम मोदी बदरीनाथ के लिए रवाना हो जाएंगे। सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर पीएम मोदी बदरीनाथ हेलीपैड पहुंचेगे। 11.30 बजे पीएम मोदी बदरीनाथ मन्दिर में पूजा अर्चना करेगे। इसके बाद 12.05 बजे साकेत चौक के पास मास्टर प्लान के तहत हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेगे। 12.30 बजे पीएम मोदी माणा गांव में लोगो को सम्बोधित करेगे। 2 बजे पीएम मोदी रोपवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेगे। शाम 5 बजे से 5.40 तक बदरीनाथ में होने वाले निर्माण और होटल की थीम का प्रजेंटेशन होगा। इसके बाद पीएम मोदी रात्रि विश्राम बदरीनाथ में ही करेंगे। 22 अक्टूबर सुबह 7.25 पर पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए रवाना होंगे। 

तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह बदरीनाथ धाम पहुंचे। चमोली स्थित गौचर हेलीपैड में भी सेना के एमआई 17 और चिनूक हेलीकाप्टरों के जरिए आवश्यक सामान केदारनाथ और बदरीनाथ धाम पहुंचाया जा रहा है। बता दें कि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान अगर मौसम खराब होता है, तो गौचर हेलीपैड में इमर्जेंसी लैंडिंग करवाई जा सकती हैं। साथ ही गौचर में हेलीकाप्टरों के लिए ईधन रिफिलिंग की भी व्यवस्था की गई है। (PM Modi Badrinath Kedarnath Visit). गौचर में प्रशासन के द्वारा फोर्स तैनात कर दी गई है। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों की भी तैनाती गौचर हेलीपैड में की गई है।