PM modi ने देवभूमि से दिया खास संदेश, उत्तराखंड को दी 4200 करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिथौरागढ़ में लगभग 4200 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन,लोकार्पण और शिलान्यास किया।

Share

पीएम नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे। कुमाऊं दौरे पर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने उत्तराखंड के पहाड़ से पलायन को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने अपने संबोधन में पलायन का जिक्र करते हुए महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों से खाली होते पहाड़ हमारी सीमाओं के लिए भी काफी खतरनाक हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार की योजनाओं की बातें की। उन्होंने उत्तराखंड में चल रही केंद्रीय योजनाओं का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने सीमाओं पर हो रहे निर्माण को लेकर भी कहा। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें सीमाओं पर निर्माण करने से इसलिए डरती थी कि कहीं दुश्मन उनका इस्तेमाल करके देश को ही नुकसान ना पहुंचाए। लेकिन अब ऐसा नहीं है। ना हम डरते हैं और ना ही डराते हैं। इसलिए सड़क से लेकर रेल को अपनी सीमाओं तक पहुंचा रहे हैं।

मोदी ने उत्तराखण्ड को लगभग 04 हजार 200 करोड़ रूपये की सौगात दी। पिथौरागढ़ में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने राज्य की 23 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। राज्य की जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया उनमें 21 हजार 398 पॉलीहाउस निर्माण, उच्च घनत्व वाले सघन सेब बागानों की योजना, राष्ट्रीय राजमार्गों पर 02 लेन एवं ढलान उपचार के 05 कार्य, राज्य में 32 पुलों का निर्माण, एसडीआरएफ के तहत अग्नि सुरक्षा बुनियादी ढांचे और बचाव उपकरणों को मजबूत करना, देहरादून में राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र का अपग्रेडेशन, बलियानाला, जनपद नैनीताल में भूस्खलन की रोकथाम हेतु उपचार। 20 मॉडल डिग्री कॉलेजों में हॉस्टल और कंप्यूटर लैब का निर्माण, सोमेश्वर, अल्मोडा में 100 बिस्तरों वाला उप जिला अस्पताल, चंपावत में 50 बिस्तरों वाले अस्पताल ब्लॉक का निर्माण, रूद्रपुर में वेलो-ड्रोम निर्माण कार्य, स्पोर्ट्स स्टेडियम, हल्द्वानी में एस्ट्रो टर्फ हॉकी मैदान का निर्माण, चार धाम की भांति मानसखंड के मंदिर क्षेत्रों का विकास, मानसखंड मंदिर माला मिशन के अंतर्गत जागेश्वर धाम, हाट कालिका एवं नैना देवी मंदिर में अवस्थापना सुविधाओं का विकास शामिल हैं।

प्रधानमंत्री द्वारा जिन योजनाओं का लोकार्पण किया गया उनमें पीएमजीएसवाई के तहत 76 सड़कें, पीएमजीएसवाई के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 25 पुल, 09 जिलों में 15 ब्लॉक कार्यालय भवन, केन्द्रीय सड़क निधि के अन्तर्गत 03 सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य, कौसानी – बागेश्वर रोड, धारी – डोबा – गिरेचिना रोड, नगला – किच्छा एस एच रोड डबल लेन, राष्ट्रीय राजमार्गों को 2 लेन एवं सुदृढ़ीकरण करने का कार्य, एन एच 309 बी-अल्मोड़ा- पेट्सल -पनुआनौला – दन्या एन एच – टनकपुर – चल्थी, प्रदेश में 39 पुल एवं देहरादून में यूएसडीएमए भवन, 38 ग्रामीण पंपिंग पेयजल योजनाएं और 03 ट्यूबवेल आधारित पेयजल योजनाएं, 419 ग्रामीण ग्रेविटी पेयजल योजनाएं, थरकोट, पिथौरागढ़ में कृत्रिम झील, 132 केवी पिथौरागढ़-लोहाघाट-चंपावत ट्रांसमिशन लाइन के कार्य शामिल हैं।