बद्रीनाथ में रात्रि विश्राम के बाद दिल्‍ली के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

Share

PM Modi Uttarakhand Visit : प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का केदारनाथ का यह छठवां और बदरीनाथ का दूसरा दौरा था। प्रधानमंत्री शुक्रवार को उत्‍तराखंड पहुंचे थे। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को बदरीनाथ में ही रात्रि विश्राम किया।जिसके बाद पीएम मोदी शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे बदरीनाथ से देहरादून के लिए रवाना हो गए। यहां से वह देहरादून पहुंचेंगे और दिल्‍ली के लिए रवाना होंगे।

पीएम के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी बदरीनाथ धाम में ही रुके थे। शुक्रवार को बदरीनाथ दौरे के दौरान पीएम मोदी ने मंदिर में पूजा अर्चना की। इस बार के दौरे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बदरीनाथ, केदारनाथ और देश के अंतिम गांव माणा में 3400 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार का रुद्राभिषेक समेत अन्य पूजाएं की।

पीएम मोदी देश के अंतिम गांव माणा पहुंचे। माणा से उत्तराखंड के साथ पूरे देश को संबोधित किया। अब तक जो लोग उत्तराखंड में बदरीनाथ धाम आते थे, उनमें से बेहद कम लोग इस गांव का रुख करते थे। जबकि बदरीनाथ धाम से चंद मिनटों की दूरी पर यह गांव उत्तराखंड का या यह कहें देश का ऐसा अंतिम गांव है जो चीन की सीमा से लगा हुआ है।