PM मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर, आदि कैलाश चोटी के दर्शन, करोड़ों की देंगे सौगात

Share

प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी आज PM Modi Uttarakhand Visit उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं। कुमाऊं क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए पिथौरागढ़ शहर तैयार है। पीएम नरेंद्र मोदी पहले पिथौरागढ़ पहुंचकर आदि कैलाश के दर्शन करेंगे। साथ ही भोलेनाथ का आशीर्वाद भी लेंगे। इसके बाद जागेश्वर धाम जाएंगे। पीएम एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। यहां वो 4200 करोड़ों की सौगात देंगे। टनकपुर से घाट तक भूस्खलन क्षेत्रों के ट्रीटमेंट कार्य, एसडीआरएफ में फायर सेफ्टी इंफ्रास्ट्रेक्चर और रेस्क्यू उपकरणों का विस्तारीकरण, 20 मॉडल कॉलेज, 15 हॉस्टल और कंप्यूटर लैब, हल्द्वानी स्टेडियम में हॉकी मैदान, मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम, पिथौरागढ़ के हाट कालिका गंगोलीहाट, नैनीताल के नैना देवी मंदिर के अवस्थापना विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा कौसानी-बागेश्वर सड़क, धारी-डोबा-गिरिछीना सड़क, अल्मोड़ा-पनार, टनकपुर-घाट सड़क का लोकार्पण करेंगे।

प्रधानमंत्री दोपहर करीब 12 बजे अल्मोड़ा पहुंचेंगे जहां वो जागेश्वर धाम जाकर बाबा की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लेंगे। लगभग 6200 फीट की ऊंचाई पर स्थित जागेश्वर धाम में लगभग 224 पत्थर के मंदिर हैं। पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक शिवजी तथा सप्तऋषियों ने यहां तपस्या की थी। यह स्थल ऐतिहासिक और पौराणिक रूप से काफी महत्वपूर्ण और प्रसिद्ध है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अक्टूबर को आदि कैलाश और पार्वती ताल के दर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री जी इस क्षेत्र को विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात देंगे और उनके आगमन से आदि कैलाश पर्यटन क्षेत्र को भी एक नई पहचान प्राप्त होगी।