Live Update: मां गंगा के मायके मुखबा पहुंचे PM मोदी, शीतकालीन पर्यटन को लगेंगे पंख

पीएम मोदी इससे पहले मां गंगा की शीतकालीन गद्दी स्थल मुखबा धाम पहुंच कर पूजा-अर्चना की। इसके जरिए पीएम मोदी शीतकालीन चार धाम यात्रा को प्रोत्साहित किया।

Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन के दौरे पर आज उत्तराखंड पहुंचे हैं। मुखबा में उन्होंने मां गंगा की पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी मां गंगा की शीतकालीन गद्दी स्थल मुखबा धाम पहुंच कर पूजा-अर्चना की। PM Modi Mukhba-Harsil Visit इसके जरिए पीएम मोदी शीतकालीन चार धाम यात्रा को प्रोत्साहित किया। पीएम मोदी करीब साढ़े चार घंटे उत्तराखंड में रहने वाले हैं। इस दौरान उन्हें मां गंगा की चुनरी प्रसाद में दी गई। इसके बाद मंदिर परिसर से पीएम मोदी ने हिमालय का दर्शन किया। वे टेलीस्कोप के जरिए हिमालय का दर्शन करते दिखाई दिए। मौके पर मौजूद लोगों और स्थानीय ग्रामीणों का पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया। जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी हर्षिल के लिए सेना के हेलीकॉप्टर से रवाना हुए। अब वे मुखबा गांव पहुंचे हैं। पीएम मोदी के हर्षिल में जनसभा को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है। इसको लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। पीएम की जनसभा स्थल पर बिना पास के कोई भी नहीं जा पाएगा। चीन सीमा पर पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।