प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देवभूमि उत्तराखण्ड पहुंचने पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट व अन्य गणमान्यों ने स्वागत किया। इसके बाद तीन हेलीकॉप्टर के बेड़े से पीएम नरेंद्र मोदी बाबा केदार के लिए रवाना हुए। केदारनाथ में 9 बजे प्रधानमंत्री रोप वे का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद 9.10 बजे शंकाराचार्य समाधि दर्शन करेंगे। सुबह 9.25 बजे पीएम मोदी मंदाकिनी आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे और साथ ही मजदूरों से बात करेंगे। इसके बाद सुबह 9.45 बजे सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे और श्रमजीवियो से मुलाकात करेंगे। वहां से हेलीपेड से होते हुए पीएम मोदी बदरीनाथ के लिए रवाना हो जाएंगे।
सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर पीएम मोदी बदरीनाथ हेलीपैड पहुंचेगे। 11.30 बजे पीएम मोदी बदरीनाथ मन्दिर में पूजा अर्चना करेगे। इसके बाद 12.05 बजे साकेत चौक के पास मास्टर प्लान के तहत हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेगे। 12.30 बजे पीएम मोदी माणा गांव में लोगो को सम्बोधित करेगे। 2 बजे पीएम मोदी रोपवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेगे। शाम 5 बजे से 5.40 तक बदरीनाथ में होने वाले निर्माण और होटल की थीम का प्रजेंटेशन होगा। इसके बाद पीएम मोदी रात्रि विश्राम बदरीनाथ में ही करेंगे। 22 अक्टूबर सुबह 7.25 पर पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए रवाना होंगे।