उत्तराखंड में हिमाचली वेशभूषा में दिखे PM मोदी, एक महिला से किया था खास वादा

Share

देश के नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के दौरे पर हैं। सुबह वे केदारनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने बाबा के दर पर रुद्राभिषेक भी किया। इस दौरान पीएम मोदी खास पहाड़ी परिधान में नजर आए। केदारनाथ में पीएम मोदी हिमाचली परिधान में दिखे।  बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने जो परिधान पहना हुआ है, वो हिमाचल प्रदेश के चंबा की एक महिला ने बनाया है। महिला ने पीएम मोदी को ये परिधान गिफ्ट किया था। बताया जा रहा है कि पीएम ने वादा किया था, जब वे किसी महत्वपूर्ण स्थान पर जाएंगे तो इस परिधान को पहनेंगे। इसी पोशाक को आज पीएम मोदी ने केदारनाथ में पहना है। आपको बता दें कि पीएम मोदी खास मौकों पर पहाड़ी परिधान पहने नजर आते हैं

73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड की पहाड़ी टोपी पहनी, जो आकर्षण का केंद्र बनी थी। उसके बाद उत्तराखंड में मुख्यमंत्री से लेकर तमाम नेताओं और निर्दलीय प्रत्याशियों ने इस टोपी को पहनकर पहाड़ी मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की थी। बता दें कि पीएम मोदी का यह केदारनाथ का छठवां दौरा है। केदारनाथ पहुंचे पीएम मोदी ने गर्भगृह में पूजा अर्चना की । पीएम मोदी ने उत्तराखंड यात्रा के दौरान हिमाचली पोशाक पहनी तो इसका भी एक मकसद है। दरअसल 12 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में विधानसभा का चुनाव है। हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड से लगा प्रदेश है।