PM Modi in Uttarakhad: पीएम मोदी ने किया आदि कैलाश का दर्शन, पार्वती कुंड में की पूजा-अर्चना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने पार्वती कुंड में पूजा अर्चना की। इस दौरान पीएम मोदी डमरू और घंटा बजाते भी नजर आए।

Share

PM Modi Adi Kailash Yatra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे पिथौरागढ़ पहुंचे। सबसे पहले करने पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चिर परिचित अंदाज में भक्ति भाव से आदि कैलाश को प्रणाम किया। काफी देर तक वो बर्फ से ढके और सूर्य की रोशनी में चांदी से चमक रहे आदि कैलाश को भक्ति भाव से निहारते रहे। कुछ देर हाथ जोड़े मंत्र जपे। इसके बाद दोनों हाथ उठाकर हर हर महादेव का जयघोष किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भक्ति भाव से वहां बनाए आसन पर बैठ गए। फिर पीएम मोदी ने आदि कैलाश का ध्यान लगाया। मंदिर के अंदर पीएम मोदी डमरू बजाकर भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा की। पीएम मोदी ने पूजा की ज्योति भी फिराई। इसके बाद पीएम मोदी ने शंख बजाया। पूजा संपन्न होने पर पुजारी ने पीएम मोदी को कलावा बांधा। पीएम मोदी ने पुजारी को दक्षिणा दी।

पीएम मोदी के साथ उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। पीएम मोदी सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मियों के साथ भी बातचीत करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी अल्मोड़ा जिले के जोगेश्वर पहुंचेंगे। वहां वे जागेश्वर धाम में पूजा और दर्शन करेंगे। लगभग 6200 फीट की ऊंचाई पर स्थित जागेश्वर धाम में करीब 224 पत्थर के मंदिर शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 2:30 बजे पिथौरागढ़ पहुंचेंगे। वहां वे ग्रामीण विकास, सड़क, बिजली, सिंचाई, पेयजल जैसे क्षेत्रों में लगभग 4200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, राष्ट्र को समर्पित और शिलान्यास करेंगे। जल, बागवानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन की योजनाएं शामिल हैं।