देहरादून में 28 जनवरी को पीएम मोदी करेंगे राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ, उत्तराखंड के 750 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ समारोह में शिरकत करेंगे। जिसको लेकर राज्य सरकार की और से तैयारियां तेज हो गई हैं। PM Modi 38th National Games news राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा ले रहे सभी राज्यों के शेफ डी मिशन (राज्य के प्रमुख खेल संयोजक) देहरादून के परेड ग्राउंड और महाराणा प्रताप स्टेडियम के खेल स्थलों की तैयारियों का जायजा ले चुके हैं। इसके साथ ही समारोह की रूपरेखा तैयार कर चुके हैं। 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे तो सभी टीमों को उनके आगमन से चार घंटे पहले स्टेडियम में प्रवेश करना होगा, ताकि खिलाड़ियों के मार्च पास्ट में कोई बाधा न आए। राष्ट्रीय खेलों के लिए विभिन्न एजेन्सियों को निर्देशित किया गया कि जिलों में होटल/खान-पान एवं परिवहन की व्यवस्था शीघ्र पूर्ण कर जिलाधिकारी/नोडल अधिकारियों को सूचित करेंगे।

38वें राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के 750 खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे। 18 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में राज्य के 12 स्थानों पर 35 खेल प्रतियोगिताएं होंगी।देहरादून के रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे, जबकि 14 फरवरी को हल्द्वानी में समापन कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शिरकत करेंगी। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया गया है। उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने के लिए देश के सभी राज्यों से 10,000 खिलाड़ी उत्तराखंड पहुंचेंगे। उनके साथ 4,500 आफिशियल, तकनीकी व सपोर्टिंग स्टाफ पहुंचेगा।