शीतकालीन यात्रा का संदेश देने 27 फरवरी को देवभूमि आएंगे PM मोदी, तैयारियों में जुटा प्रशासन

मुख्य सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह भ्रमण उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित करने का अमूल्य अवसर है। उन्होंने तैयारियों से जुड़े विभागों और अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को तय समय के भीतर चाक -चौबंद करने के निर्देश दिए।

Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तरकाशी के शीतकालीन प्रवास का कार्यक्रम लगभग तय माना जा रहा है। पीएम मोदी 27 फरवरी को मुखबा गांव का दौरा कर सकते हैं। PM Modi Visit To Uttarakhand इसके लिए हर्षिल या बगोरी गांव में रात्रि विश्राम की भी तैयारी की जा रही है। जो कि वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत डेवलप किए जा रहे हैं। पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन की और से युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। मुखबा गांव को भी सजाया जा रहा है। साथ ही पैदल और सड़क मार्ग को दुरस्त किया जा रहा है। मोदी के दर्शन के लिए व्यू प्वाइंट भी तैयार किया जा रहा है। मुखबा गांव मां गंगा का शीतकाल प्रवास गद्दीस्थल होने के साथ ही बॉर्डर का ऐसा गांव है, जो कि चाइन बॉर्डर से लगा हुआ है। मुखबा गांव के जरिए पीएम मोदी एक साथ कई संदेश दे सकते हैं।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उन्होंने पीएम से शीतकालीन यात्रा पर आने का अनुरोध किया था। उन्होंने आशा व्यक्त की कि पीएम के आने से शीतकालीन यात्रा को और बढ़ावा मिलेगा। वहीं, दूसरी ओर प्रशासन प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों में जुट गया है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी तैयारियों को परखने के खुद मुखबा जाएंगी। बुधवार को उन्होंने सचिवालय में पीएम के दौरे की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने तैयारियों से जुड़े विभागों और अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को तय समय के भीतर चाक -चौबंद करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह भ्रमण उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित करने का अमूल्य अवसर है। लिहाजा इस दौरान होने वाले कार्यक्रमों में राज्य के शीतकालीन पर्यटन की संभावनाओं व क्षमताओं को उजागर करने पर विशेष ध्यान दिया जाए।