मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के PM Modi Uttarakhand visit आगामी 12 अक्टूबर को प्रस्तावित पिथौरागढ़ भ्रमण के दृष्टिगत तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने नैनी सैनी एयरपोर्ट (Naini Saini Airport) पर वायुयान लैंडिंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने जनसभा स्थल एसएस वल्दिया स्पोटर्स स्टेडियम में मंच व्यवस्था, सीटिंग अरेंजमेंट, साउंड व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, टेण्ट, पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं त्रुटि रहित और समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह उत्तराखण्ड दौरा देवभूमि के विकास को और गति देने के साथ ही प्रदेश के विभिन्न धार्मिक पर्यटन क्षेत्रों को भी वैश्विक स्तर पर नई पहचान देने का कार्य करेगा।
धामी ने कहा कि यह हमारे लिए खुशी का मौका है कि पीएम उत्तराखंड आ रहे हैं। पीएम आदि कैलाश, पार्वती कुंड और जागेश्वर का दौरा करेंगे। पिथौरागढ़ में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। साथ ही कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। कहा कि पीएम के दौरे से उत्तराखंड में पर्यटन को पंख लगेंगे। बता दें कि भाजपा अपने स्तर से भी इस दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरा जोर लगा रही है। जिससेपीएम के पिथौरागढ़ दौरे के बहाने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) का भी शंखनाद किया जा सके। भाजपा ने पीएम मोदी के पिथौरागढ आगमन पर कांग्रेस की आपत्ति को अथिति देवो भव की परंपरा का अपमान बताया है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पीएम के मणिपुर न जाने की नाराजगी नही, बल्कि मोदी के उत्तराखंड के लगाव से है और इस लगाव के चलते राज्य मे हो रहे विकास कार्य है। कांग्रेस नही चाहती इस दौरे से राज्य को विकास की नई परियोजनाएं मिलें।