PM मोदी का उत्तराखंड दौरा, छोटी दिवाली 23 अक्तूबर को केदारनाथ धाम के दर्शन

Share

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को केदारनाथ की कंदराएं हमेशा खींच लाती हैं। वह अक्‍सर बाबा भोले के दर्शन के लिए धाम पहुंचते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी छोटी दिवाली 23 अक्तूबर को केदारनाथ धाम के दर्शन को पहुंच सकते हैं। मोदी का ये दौरा अभी प्रस्तावित है। प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री 23 अक्तूबर को केदारनाथ के दर्शन करेंगे। इसके साथ ही वह धाम में मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों का भी जायजा ले सकते हैं।

अभी हाल ही में मोदी ने वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिए केदारनाथ में चल रहे कार्यों की समीक्षा की थी। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि अभी प्रधानमंत्री मोदी का केदारनाथ आने का सिर्फ संभावित कार्यक्रम है। इसके बावजूद मंदिर समिति ने अपने स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर रखी हैं। बता दें कि तकरीबन 36 साल पहले प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने केदारनाथ के नजदीक गरुड़चट्टी में साधना की थी। इसके बाद से वह लगातार केदारनाथ आ रहे हैं।

2013 में केदारनाथ आपदा के दौरान पीएम मोदी उत्तराखंड आए थे, उस समय वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे। तब से पीएम मोदी का उत्‍तराखंड आने का सिलसिला जारी है। 2021 में विधानसभा चुनाव के दौरान भी वह उत्‍तराखंड आए थे। केदारनाथ में उन्हें आध्यात्मिक ऊर्जा मिलती है। इसीलिए 2019 में लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी केदारनाथ पहुंचे थे। उस दौरान उन्‍होंने यहां ध्‍यान भी किया था।