अब तक कहा जाता था कि माणा देश का आखिरी गांव है। देश की आखिरी चाय की दुकान यहां है लेकिन पीएम मोदी और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने माणा गांव के लिए जो उद्बोधन किया, वो वास्तव में लाजवाब था। पीएम मोदी ने कहा है कि माणा देश का आखिरी गांव नहीं बल्कि पहला गांव है। पीएम मोदी ने कहा कि- आज से 25 साल पहले जब मैं उत्तराखंड में संगठन के कार्यकर्ता के रूप में कार्य करता था। उस समय माणा में मैंने उत्तराखंड भाजपा की कार्यसमिति की मीटिंग बुलाई थी। ये माणा गांव की मिट्टी की ताकत है कि एक बार फिर से मैं यहां हूं। पीएम मोदी ने कहा कि माणा देश का आखिरी गांव नहीं बल्कि पहला गांव है। उन्होंने कहा कि देश का हर सीमांत गांव उनके लिए देश का पहला गांव है।
पीएम मोदी सुबह करीब साढ़े 8 बजे केदारनाथ मंदिर पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने केदार बाबा की पूजा अर्चना की. पीएम मोदी ने भगवान शिव का रुद्राभिषेक भी किया. इसके बाद पीएम ने आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल पर दर्शन किए. पीएम मोदी ने इसके बाद केदारनाथ में रोपवे परियोजना की आधारशिला रखी. इसके बाद वे बद्रीनाथ पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा कीकेदारनाथ धाम के बाद पीएम मोदी बद्रीनाथ पहुंचे। यहां पूजा अर्चना करने के बाद पीएम मोदी माणा गांव पहुंचे और वहां रोपवे परियोजनाओं समेत हाईवो का शिलान्यास किया। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी उनके साथ मौजूद हैं.