हरिद्वार में दौड़ेगी पॉड कार! धामी कैबिनेट की मंजूरी, ये होगा रूट और स्टेशन

Share

Pod Taxi Project Haridwar: उत्तर प्रदेश में जिस तरह से काशी का कायाकल्प हुआ और दूसरे धार्मिक स्थलों पर काम जारी है। उसी तरह से अब धामी सरकार का फोकस हरिद्वार धर्मनगरी पर भी दिखाई देने लगा है। हरिद्वार में साल के हर महीने लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ आती है। आए दिन लगने वाले मेले-ठेले और गंगा स्नान के पर्व से पूरा हरिद्वार और ऋषिकेश भरा रहता है। साल में दो बार होने वाली कावड़ यात्रा में भी शिव भक्तों की कतार लगी रहती है। लगातार हरिद्वार के ऊपर बढ़ रहे दबाव को देखते हुए धामी कैबिनेट की मीटिंग में एक बड़ा फैसला लिया गया है। धामी कैबिनेट ने हरिद्वार में 20.74 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर पर्सनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम के तहत पॉड टैक्सी चलाने को मंजूरी देती है। हरिद्वार पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट को पीपीपी मोड पर तैयार किया जाएगा।

हरिद्वार के ज्वालापुर के अंतिम छोर से भारत माता मंदिर और दक्ष प्रजापति मंदिर से लेकर लक्सर रोड तक कुल 4 कॉरिडोर बनाए जाएंगे। इन कॉरिडोर में 20.4 किलोमीटर लंबा ट्रैक होगा और यहां पॉड टैक्सी चलाई जाएगी। उत्तराखंड मेट्रो कॉरपोरेशन ने इसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर दी है। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद इसके लिए टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। इस रूट पर कौन-कौन से हम आपको बता देते हैं। सीतापुर, ज्वालापुर, आर्य नगर, रामनगर, रेलवे स्टेशन, हरकी पैड़ी, खड़खड़ी, मोतीचूर, शांतिकुंज, भारत माता मंदिर, गणेशपुरा मंदिर, जगजीतपुर और लक्सर को पॉड टैक्सी के प्रमुख स्टेशनों के रूप में विकसित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि डेढ़ साल के अंदर यह प्रोजेक्ट पूरा किया जाएगा।