हरिद्वार पंचायत चुनाव में शराब काण्ड के बाद पुलिस अलर्ट, ड्रोन से रखेगी निगरानी…

Share

Haridwar Panchayat Election: पथरी शराब कांड में हुई 9 लोगों की मौत के बाद से हरिद्वार पुलिस अलर्ट पर है। हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव के दौरान अवैध शराब पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने खास तैयारी की है। चुनाव के दौरान अवैध शराब पर क्षेत्र में ड्रोन से नजर रखी जाएगी। साथ ही बड़ी मात्रा में फोर्स तैनात की जाएगी। एसएसपी हरिद्वार ने कहा जिला पंचायत चुनाव में शराब का चलन रोकने के लिए ड्रोन की भी मदद ली जा रही है. उन्होंने कहा जब से चुनाव शुरू हुआ है, तभी से लगातार एक अभियान चलाया जा रहा है।

पथरी में शराब की वजह से दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई है। उसके पहले ही करीब 5000 लीटर के आसपास देसी, अंग्रेजी शराब बरामद की गई थी। अभी भी यह अभियान जारी है। देहात क्षेत्र में हमने ड्रोन की मदद लेना भी शुरू किया है। हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि चुनाव में भारी पुलिस फोर्स की जरूरत पड़ेगी। इसकी डिमांड हमने अपने उच्च अधिकारियों को से की है। जैसे ही पुलिस फोर्स मिल जाएगा। उसके आधार पर वह तैनात की जाएगी। हमारा प्रयास है कि पंचायत चुनाव को सकुशल और बिना किसी व्यवधान के संपन्न कराएं।

बता दे, हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र के गांव शिवगढ़ और फूलगढ़ में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 11 की मौत हो गई। पुलिस ने जहरीली शराब पिलाने के आरोपी पंचायत चुनाव मे प्रधान पद की महिला प्रत्याशी के पति को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि खुद प्रत्याशी और उसका देवर फरार है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में विजेंद्र ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया और बताया कि उसने अपने घर मे करीब 20 ग्रामीणों को शराब पिलाई थी, जो उसने चुनाव के 6 माह पहले ही अपने घर में बनाकर रखी हुई थी। पुलिस ने विजेंद्र के पास से जमीन में दबाकर रखी हुई 35 लीटर जहरीली शराब भी बरामद की है।