हरिद्वार के रुड़की में ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस दल पर कथित रूप से हमला कर उसकी गिरफ्त से एक इनामी अपराधी को छुड़ाने का प्रयास किया। समर्थकों को पुलिस ने लाठियां फटकार कर भगा दिया। पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेते हुए कई वाहनों को कब्जे में लिया है। History Sheeter Arrested In Roorkee अब इन वाहनों के आधार पर पुलिस प्रदर्शनकारियों को चिह्नित कर रही है। पकड़ा गया आरोपी एनडीपीएस एक्ट में लंबे समय से फरार चल रहा था। जानकारी के मुताबिक लंढौरा कस्बा निवासी सुभान मंगलौर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। उसके पिता नगर पंचायत लंढौरा से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं। बताया गया है कि सुभान लंबे समय से एनडीपीएस में वांछित चल रहा था। पुलिस सुभान को पिछले कई दिनों से गिरफ्तार करने के प्रयास में लगी हुई थी।
बताया गया है कि बुधवार को वह चुनाव प्रचार कर रहा था और किसी ने इस पर आपत्ति जताते हुए पुलिस को सूचना दे दी। जिस पर पुलिस सुभान को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। सुभान की गिरफ्तारी की जानकारी समर्थकों को लगी तो उनमें रोष व्याप्त हो गया और सभी हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाने के लिए मंगलौर कोतवाली पहुंच गए। थोड़ी देर में ही कोतवाली में लोगों का जमावड़ा लग गया और उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन भीड़ सुभान को छोड़ने की जिद पर अड़ गई। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने लाठियां फटकराते हुए भीड़ को तितर बितर करने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ कोतवाली से हटने को तैयार नहीं हुई। जिस पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसके बाद लोग अपने वाहनों को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने सुभान के भाई समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।