रुद्रप्रयाग: वर्तमान समय में जनपद रुद्रप्रयाग में श्री केदारनाथ धाम यात्रा प्रचलित है, यात्रा को सुगम एवं सुखद तथा सुरक्षित बनाये जाने के उद्देश्य से जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस निरन्तर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है। पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग द्वारा यात्रा व्यवस्थाओं का सफल संचालन करने के साथ-साथ जन समस्याओं का निस्तारण, अपराधों पर लगाम लगाये जाने हेतु सभी अधीनस्थ प्रभारियों को दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। जिस क्रम में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा यात्रा की आड़ में आपराधिक गतिविधियों का संचालन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
थाना गुप्तकाशी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि, कुछ व्यक्तियों द्वारा गुप्तकाशी स्थित पार्किंग पर शराब की तस्करी करते हुए विक्रय किया जा रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना गुप्तकाशी पुलिस द्वारा सूचना को सत्यापित कर इस कार्य में लगे अपराधियों को पकड़ने का ताना बुना गया। पुलिस के स्तर से बनायी गयी टीमों द्वारा छापामारी करते हुए तस्करों को उनके वाहन सहित भारी मात्रा में शराब का जखीरा पकड़ा गया। न केवल शराब पकड़ी बल्कि इस शराब का विक्रय करने वाले अभियुक्तों को भी धर दबोचा है। थाना गुप्तकाशी पुलिस द्वारा सैंट्रो वाहन सं0 यू0ए0 10 2108 से कुल 26 पेटी शराब की बरामदगी की है। इनके विरुद्ध थाना गुप्तकाशी पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है, तथा इस कार्य में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है।
अभियुक्तों का विवरण-
- जयवीर पुत्र श्री सत्य भंडारी निवासी ग्राम मझौली, जिला रुद्रप्रयाग।
- खिलाफ सिंह पुत्र मेहरबान सिंह निवासी ग्राम पारथा, जिला चमोली।