देहरादून से पकड़े गए पांच बांग्लादेशियों को पुलिस ने किया डिपोर्ट, भेजा स्वदेश

Share

देहरादून पुलिस ने राजधानी क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे पांच बांग्लादेशी नागरिकों को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सहयोग से सीमा पार बांग्लादेशी एजेंसियों के सुपुर्द कर दिया। Bangladeshi Citizens Deport एसएसपी अजय सिंह के अनुसार, थाना पटेलनगर क्षेत्र में सत्यापन अभियान के दौरान हिरासत में लिए गए इन पांचों बांग्लादेशी नागरिकों को त्वरित कार्रवाई करते हुए नियमानुसार बांग्लादेश डिपोर्ट किया गया है। बता दें 20 मई को सत्यापन अभियान के दौरान दून पुलिस और एसटीएफ द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई के दौरान कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र से पांच (चार महिला एक पुरुष) संदिग्ध बांग्लादेशी निवासियों को हिरासत में लिया गया। जिनसे संयुक्त पूछताछ के दौरान पांचों व्यक्तियों के बांग्लादेशी नागरिक होने के पर्याप्त साक्ष्य मिले। जिसके बाद पांचों बांग्लादेशी नागरिकों को भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुक्रम में देहरादून पुलिस द्वारा नियम अनुसार डिपोर्ट करने की कार्रवाई की।