हरिद्वार पुलिस और बदमाशों के बीच Encounter,अपने सिपाही पर गोली चलाने वाले से लिया बदला !

Share

रुड़की: सीएम धामी के राज्य में चल रही अपराधिक घटनाओं पर तीन दिन के दिए गए अल्टीमेटम में हरिद्वार पुलिस ने बखूबी से निभाया है। जिन बदमाशों ने तीन दिन पूर्व लक्सर में पुलिस टीम पर फायरिंग की थी, पुलिस ने उनकी धरपकड़ की है। इस दौरान लक्सर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई है। पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर फायरिंग हुई है। फायरिंग की इस घटना में एक बदमाश को गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए पुलिस ने रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। मिली जानकारी के अनुसार देर शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने कोतवाली के पास ही पुलिसकर्मी पर फायर झोंक दिया। इसके बाद बदमाश वापस बाइक दौड़ाकर भागने लगे। जिस पर पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया और फायर किया। जिससे बाइक पर पीछे बैठे एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिससे वह नीचे जा गिरा। पुलिस ने उसे दबोच लिया जबकि दूसरा बदमाश भागने में कामयाब रहा। जिसे कुछ देर बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

मौके पर और सिविल अस्पताल में पुलिस बदमाशों के बारे में जांच पड़ताल में जुटी है। घायल बदमाश का नाम शकील बताया जा रहा है, जो मेरठ का रहने वाला है। वहीं, मुठभेड़ के बाद एसएसपी हरिद्वार डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने सिविल अस्पताल पहुंचकर पुलिसकर्मियों से मामले की जानकारी ली। एसएसपी हरिद्वार डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि लक्सर पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवकों को चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवकों को रोका तो उसकी ओर से पुलिस पर फायरिंग कर दी गई। वहीं, पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है।