दून अस्पताल के सामने हुई फायरिंग के बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, दोनों के पैर में लगी गोली

Share

दून अस्पताल के बाहर युवक को गोली मारने स्कूटी सवार शूटरों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। फायरिंग करने वाले आरोपियों के साथ बुधवार रात को डोईवाला के लालतप्पड़ क्षेत्र में पुलिस की मुठभेड़ हुई। Doiwala Laltappad Encounter पुलिस ने लालतप्पड़ में बैरियर लगाकर बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। बदमाशों की पहचान सोहेलखान निवासी ईसी रोड करनपुर व शानू निवासी चावला चौक नालापानी रोड करनपुर के रूप में हुई है। दोनों को जौलीग्रांट चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इस मामले में गुट के दो आरोपितों को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है जबकि मुख्य आरोपित काव्यांश धामा अभी फरार है।

एसएसपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि लालतप्पड़ क्षेत्र में बैरियर लगाकर बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन बदमाशों ने बैरियर पर रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने बदमाशों का पीछा करने के साथ ही जवाबी फायरिंग की। पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ की सूचना पर अन्य नजदीकी कोतवाली व थानों की पुलिस की अलर्ट मोड पर आ गई। पुलिस कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए जबकि एक फरार हो गया। घायल बदमाशों को उपचार के लिए पहले सीएचसी डोईवाला ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस दोनों बदमाशों को जौलीग्रांट अस्पताल ले गई। एसएसपी ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाशों की पहचान सोहेल खान (25) निवासी ईसी रोड करनपुर देहरादून और शानू (23) निवासी चावला चौक नालापानी रोड करनपुर देहरादून के रूप में हुई है। बदमाशों से एक स्कूटी, दो तमंचे, जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।