बीते दिनों दिल्ली में हुए धमाके की घटना के बाद उत्तराखंड पुलिस की सख्ती जारी है। संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उत्तराखंड में सार्वजनिक स्थानों पर आकस्मिक चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा बृहद स्तर पर वेरिफिकेशन ड्राइव चलाई जा रही है। Delhi blast Uttarakhand connection वेरिफिकेशन ड्राइव में मुख्य रुप से उन लोगों का सत्यापन किया जा रहा है, जो बाहरी राज्यों के लोग उत्तराखंड में किराए पर रह रहे है। हालांकि बाहरी राज्यों के प्रदेश रहने वाले लोगों के सत्यापन में कई बार दिक्कतें भी आ रही है, जिसके चलते अब उत्तराखंड पुलिस स्पेशल मैसेंजर भेजकर वेरिफिकेशन करवा रही है। देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा लगातार सभी थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान जनपद के नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सभी क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा सीमावर्ती चैक पोस्टों/आन्तरिक मार्गो, धार्मिक स्थलों के आस-पास व भीड-भाड वाले स्थानों पर संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों/व्यक्तियों की सघन चैकिंग करते हुए उनसे पूछताछ कर सत्यापन सम्बन्धित आवश्यक जानकारियां प्राप्त की गई। एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा सघन चैकिंग अभियान लगातार जारी है। साथ ही कहा कि प्रदेश में चलाए जा रहे वेरिफिकेशन ड्राइव के तहत उत्तराखंड में किराए के मकान पर रहने वाले लोगों का सत्यापन किया जा रहा है। इसके अलावा भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे की बस अड्डे, रेलवे स्टेशन पर भी समय-समय पर आकस्मिक चेकिंग की जा रही है। इसके लिए कोई अलग से टास्क फोर्स का गठन नहीं किया गया है, बल्कि रेगुलर पुलिस, पुलिस लाइन में रिजर्व पुलिस फोर्स और पीएसी की ओर से कार्रवाही की जा रही हैं।