आरोप लगाने वाली महिला पर पुलिस की नजर! | Ankita Bhandari Case | Uttarakhand News | Urmila Sanawar

Spread the love

जी हां दोस्तो अंकिता हत्याकांड में एक बार फिर बड़ा मोड़ सामने आया है। जिस ‘VIP’ को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे, अब उस दिशा में जांच की आंच तेज होती दिख रही है। मामले से जुड़े ऑडियो-वीडियो की जांच का फैसला लिया गया है, वहीं आरोप लगाने वाली महिला भी अब पुलिस की रडार पर है। सवाल ये है कि क्या इस जांच से उन तमाम शंकाओं पर पर्दा उठेगा, जिन पर अब तक सियासत गरमाती रही? दोस्तो अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर जिस तरह से सवालों ने शोर किया, उसने पुलिस और सरकार पर एक अलग तरफ का दबाव डाला है, क्योंकि हर कोई ये जानना चाहता है कि इस मामले की सच्चाई क्या है। दोस्तो मै आपको इस प्रकरण पर कैसे पुलिस की जांच शुरू हुई उसकी बात करुं ऊससे पहले आपको बता दूं कि इस पूरे मामले पर गट्टू यानि बीजेपी के केंन्द्रीय बड़े नेता दुष्यंत कुमार गौतम का बयान आया, जसमें उन्हों ने कहा कि ये आरोप सरासर गलत हैं और अगर आरोप सिद्ध हुए तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा। इस पर उर्मिला सनावर की प्रतिक्रिया आई, पता है आपको अब क्या कहा है, वो दिखा रहा हूं उसके बाद पुलिस का एक्शन इस मामले में की वहीं दूसरी ओर ये पुलिस ये जांच करने जा रही है कि अंकिता हत्याकांड की आड़ में लगाए गए गंभीर आरोपों और सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो-वीडियो को लेकर देहरादून पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है।

पूर्व विधायक सुरेश राठौर को पति बताने वाली महिला सनावर (नाम समाचारानुसार) के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, अश्लीलता परोसने और सोशल मीडिया के आपराधिक दुरुपयोग जैसे आरोपों की गहन जांच शुरू कर दी गई है। दोस्तो पुलिस के अनुसार, महिला द्वारा सोशल मीडिया पर अंकिता हत्याकांड को लेकर लगातार आपत्तिजनक और भड़काऊ सामग्री साझा की जा रही थी, जिससे आम लोगों को गुमराह करने और माहौल खराब करने की आशंका जताई गई। इसी के चलते मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच को व्यापक स्तर पर आगे बढ़ाया गया है। दोस्तो देहरादून पुलिस ने वायरल ऑडियो और वीडियो की फॉरेंसिक जांच के लिए उन्हें लैब भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल सभी ऑडियो-वीडियो को जांच के दायरे में लिया गया है और यह भी देखा जा रहा है कि इनका उद्देश्य किसी को बदनाम करना, ब्लैकमेल करना या समाज में भ्रम फैलाना तो नहीं था। वहीं दोस्तो इसके अलगावा उर्मिला सनावर के सभी पुराने सोशल मीडिया पोस्ट, वीडियो और उसके खिलाफ दर्ज शिकायतों की भी गहराई से पड़ताल की जा रही है। एसएसपी अजय सिंह ने जांच अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मामले से जुड़े हर पहलू की निष्पक्ष जांच की जाए और सभी संबंधित पक्षों से पूछताछ के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। दोस्तो जानकारी के मुताबिक, नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में उर्मिला सनावर के खिलाफ पहले भी एक मामला दर्ज किया जा चुका है। वहीं, हरिद्वार पुलिस से भी संपर्क किया गया है, जहां महिला के खिलाफ पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ द्वारा एक मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस का कहना है कि यदि जांच में ब्लैकमेलिंग, फर्जी आरोप या अश्लील सामग्री फैलाने की पुष्टि होती है तो संबंधित धाराओं में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। देहरादून पुलिस ने साफ किया है कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर किसी की छवि खराब करने या संवेदनशील मामलों को राजनीतिक या व्यक्तिगत लाभ के लिए इस्तेमाल करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। दोस्तो वैसे इस पूरे मामले में कहीं भी इस बात जिक्र नहीं किया जा रहा है कि अंकिता हत्याकांड में वीआईपी वाले एंगल से भी पुलिस जांच करेगी, क्योंकि मामला तो अंकिता हत्याकांड में वीआईपी कौन था इसका है, लेकिन इसकी जांच को पता नहीं हां ये खबर जरूर आ रही है कि ऑडियो-वीडियो के साथ उर्मिला सनावर की कुंडली पुलिश खंगालेगी और हां जिन लोगों ने उर्मिला सनावर के उन वीडियो को दिखाया जिसमें वीआईपी के तौर पर दुष्यंत कुमार का जिक्र कर रही है, उन तमाम पोर्टल, यूट्यूब चैलन पर यहां तक कि फेसबुक, एक्स पर वीडियो ऑडियो कीबात करने वालों को भी नहीं छोड़ेगी। कई नाओँ की लिस्ट तो दिल्ली से देहादून पहुंची है, कि इन इन लोगों ने सावल किया है अंकिता की हत्या में कौन वीआईपी है।