खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को उत्तराखंड में तलाश रही पुलिस, नेपाल बॉर्डर पर बढ़ाई गई चौकसी

Share

देहरादून: उत्तराखंड में पंजाब से फरार कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह और उसके चार साथियों की तलाश शुरू कर दी गई है। माना जा रहा है कि अमृतपाल और उसके साथी ऊधमसिंह नगर में पनाह ले सकते हैं। उधमसिंह नगर के रास्ते नेपाल भागने की कोशिश कर सकते हैं। इसको देखते हुए पुलिस सतर्क हो गई है। पुलिस ने जिले के सार्वजनिक स्थानों और धार्मिक स्थलों के आसपास पांचों आरोपियों के पोस्टर लगा दिए है। सोशल मीडिया पर लगातार पुलिस निगरानी कर रही है। पुलिस लाइन में दो कंपनी से अधिक पीएसी को रिजर्व में रखा गया है। सभी अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में अराजतत्वों पर नजर बनाने और चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश जारी किए है।

अमृत पाल के समर्थन में की पोस्ट को लेकर जनपद के कुंडा थाने में एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा अभी चैक पोस्ट, बॉर्डर को अलर्ट करते हुए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। काशीपुर, कुंडा, बाजपुर, गदरपुर और नानकमत्ता थानों पीएसी को तैनात किया गया है। दो कंपनी पीएसी को रिजर्व में पुलिस लाइन में रखा गया है। सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारियों और चौकी इंचार्ज को अपने-अपने क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए अराजकतत्वों में नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही खुफिया विभाग को एक्टिवेट कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर भी पुलिस की एक टीम नजर बनाए हुए है।

पंजाब पुलिस को अमृतपाल सिंह से जुड़े कई इनपुट मिल रहे हैं। इसी में एक इनपुट यह भी है कि अमृतपाल सिंह नेपाल भागना चाहता है और इसके लिए वह उत्तराखंड का रास्ता अख्तियार कर सकता है। राज्य में इसी सूचना के आधार पर अलर्ट जारी कर दिया गया था। हालांकि, इससे पहले उधम सिंह नगर में खालिस्तान समर्थकों की ओर से लोगों को गुमराह करने की संभावना के बीच पुलिस कई लोगों की काउंसलिंग कर चुकी है, लेकिन अब अमृतपाल सिंह के उत्तराखंड में दाखिल होने की संभावना पर उत्तराखंड के बॉर्डर को सील करने के साथ ही पुलिस सतर्क हो गई है।