Dehradun Lathicharge: पुलिस ने पत्थरबाजों के फोटो किए सार्वजनिक, करी ये अपील..देखिए तस्वीरें

Spread the love

राजधानी देहरादून में गुरुवार को भी गांधी पार्क के सामने विरोध करने युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिसके चलते यहां जाम लगाया गया है। घंटाघर से राजपुर रोड की तरफ ट्रैफिक जाम हो गया। उन्होंने मांग उठाई कि पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। साथ ही जब तक नकलरोधी कानून नहीं बन जाता, तब तक कोई भी भर्ती परीक्षा न कराई जाए। विरोध प्रदर्शन करते हुए गांधी पार्क से घंटाघर पहुंचे युवाओं ने जाम लगाया तो पुलिस ने युवाओं पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया। वहीं आक्रोशित युवाओं की भीड़ ने भी पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।

अब पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर पत्थरबाजों को चिह्नित कर रही है। शुरुआती जांच में पुलिस ने कुछ उपद्रवियों को चिह्नित कर लिया है। अभी पुलिस के पास काफी ऐसे वीडियो हैं, जिनमें उपद्रवी पथराव व तोड़फोड़ कर रहे हैं। साथ में आमजन से अपील की है कि यदि वह पत्थरबाजों को पहचानते हैं तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मोबाइल नंबर 9997233033 पर वाट्सएप के माध्यम से जानकारी दे सकते हैं। उपद्रव, पथराव, बलवा और सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में गिरफ्तार उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार सहित 13 आरोपितों की जमानत याचिका पर सोमवार को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहम्मद याकूब की कोर्ट में सुनवाई हुई। हालांकि, कोर्ट ने आरोपितों की जमानत पर कोई फैसला नहीं दिया। आज इस संबंध में फैसला दिया जा सकता है।