धर्मनगरी हरिद्वार के मशहूर होटल में पुलिस का छापा, रेव पार्टी में पकड़े गए 50 से ज्यादा छात्र

Share

हरिद्वार जिले के शहर में बिना लाइसेंस के कई होटलों में शाम ढलते ही रेव पार्टी की जाती है। इन होटल में छात्रों को नशे का सामान परोसा जाता है। Rave party at Haridwar hotel इसी क्रम में सिविल लाइंस कोतवाली के प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस कुश मिश्रा को शिकायत मिली थी कि रोडवेज बस स्टैंड के पास एक नामी होटल में शाम ढलते ही रेव पार्टी शुरू हो जाती है। रेव पार्टी में छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल होते हैं। देर रात रात एएसपी कुश मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ मिलकर होटल में छापा मारा जिससे अफरातफरी मच गई।

इस दौरान होटल में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शराब पीते पाए गए। इनमें एक उच्च शिक्षण संस्थान के छात्र भी बड़ी संख्या में नशे की हालत में मिले। इस पर एएसपी ने होटल के स्टाफ को जमकर फटकार लगाई। साथ ही शराब परोसने का लाइसेंस मांगा लेकिन स्टाफ लाइसेंस नहीं दिखा पाया। एएसपी कुश मिश्रा ने बताया कि होटल के खिलाफ लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ अन्य होटलों में भी रेव पार्टी किए जाने की शिकायत मिली है। इन पर भी जल्द ही छापा मारकर कार्रवाई की जाएगी।