होटल में चल रहे अवैध कसीनो पर पुलिस ने मारा छापा, छलक रहे थे जाम, नाच रही थी बार बालाएं, 12 युवतियों समेत 33 गिरफ्तार

ऋषिकेश के बाद अब नैनीताल में होटल में चल रहे अवैध कसीनो का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। जिसमें 21 युवक और 12 बार बालाएं को गिरफ्तार किया है।

Share

Nainital News: ऋषिकेश के नीरज रिजॉर्ट के बाद अब उत्तराखंड पुलिस ने नैनीताल होटल में चल रहे अवैध कसीनो (Illegal casino in nainital hotel) का भंडाफोड़ किया है। नैनीताल-हल्द्वानी रोड स्थित रिवर व्यू होटल में चल रहे कैसीनो से पुलिस ने देर रात चार लाख की नकदी के साथ  जुआ खेल रहे 33 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें 21 युवक और 12 बार बालाएं शामिल हैं। मौके पर कैसीनो टेबल से 4 लाख की नकदी, 3 हजार के कैसीनो चिप्स के साथ आरोपियों के पास से 1 लाख 68 हजार रुपए बरामद हुआ है। वहीं, महंगी शराब और सिगरेट भी मिली है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा (SSP Prahlad Narayan Meena) ने बताया कि होटल में अवैध कारोबार को बढ़ावा दिया जा रहा था। जिसको देखते हुए उनकी ओर से जिला प्रशासन को होटल को तत्काल सील करने को कहा गया है। वहीं, होटल स्वामी से भी मामले में पूछताछ की जाएगी।

एसएसपी मीणा ने बताया कि कैसीनो संचालक इंद्रापुरम, गाजियाबाद (यूपी) निवासी सूरज पाल गुप्ता समेत 33 लोगों के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम व आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है। वहीं होटल का मैनेजर छापे के बाद से फरार है। पकड़े गए सभी लोग दिल्ली, सहारनपुर, हरिद्वार, फरीदाबाद, हरियाणा और यूपी आदि क्षेत्रों के रहने वाले हैं। साथ ही पकड़े गए लोगों की तलाशी में उनके पास से एक लाख 68 हजार रुपये मिले। 3692 कैसीनो चिप्स, ताश की आठ गड्डियां व अलग-अलग ब्रांड की शराब की 12 बोतल और अन्य सामान बरामद किया गया है। एसएसपी नैनीताल ने कहा कि पुलिस जिले के सभी होटलों व रिजॉर्ट पर नजर बनाए हुए है। कहीं भी अवैध रूप से जुआ खेलने व अवैध रूप से शराब परोसने की शिकायत मिली तो ठोस कार्रवाई होगी।