उमेश नैनवाल हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, जमीन हथियाने के लिए भाई ने ही मारी थी गोली

कमलुवागांजा में रामलीला मंचन के दौरान अधिवक्ता उमेश नैनवाल की गोली मारकर हत्या करने वाले चचेरे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है।

Share

कमलुवागांजा में रामलीला मंचन के दौरान पूरनपुर नैनवाल निवासी उमेश की हत्या कर दी गई थी। वह बेटे आदित्य को साथ लेकर वहां पहुंचे थे। Lawyer Murder Arrested Accused आदित्य जिस वक्त परशुराम का अभिनय कर रहा था, उसी वक्त उमेश के गोली मार दी गई थी। यह हमला तहेरे भाई दिनेश पर करने का आरोप है। पीछे से आए दिनेश ने तमंचा सटाकर उन्हें गोली मार दी थी। तमंचा वहीं फेंककर वह भाग निकला था। अस्पताल ले जाने पर उमेश को मृत घोषित कर दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई को गिरफ्तार किया है। हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के मुताबिक पुलिस की जांच में सामने आया है कि हत्या जमीनी विवाद के लिए की गई थी। पूछताछ करने पर पता चला कि दिनेश नैनवाल के चाचा हेमचंद्र नैनवाल की लगभग 20 बीघा जमीन है, जिसका कोई बारिश नहीं था। उस जमीन को लेकर उमेश चंद्र नैनवाल और चचेरे भाई दिनेश नैनवाल के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था। उसी वजह से दिनेश नैनवाल ने उमेश नैनवाल की सोमवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि उमेश नैनवाल का बेटा आदित्य रामलीला में परशुराम का अभिनय कर रहा था। उसी समय पीछे से आए दिनेश ने तमंचा सटाकर उन्हें गोली मार दी थी।