SSP देहरादून द्वारा भूमि संबंधित अपराधों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देशों के अनुपालन में रायपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। Husband and wife arrested in land fraud case रायपुर थाना क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय भूमि धोखाधड़ी गैंग के सरगना नीरज शर्मा सहित तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है। पुलिस ने तीन आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा दिया है। रायपुर पुलिस ने आरोपी नीरज शर्मा और आशु शर्मा (पति-पत्नी), अंजली शर्मा और ज्योति पंवार पिछले काफी समय से भूमि धोखाधड़ी के मामलों में शमिल थे। जिनके खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में भूमि धोखाधड़ी के संबंध में कई मुकदमे पंजीकृत थे। थाना रायपुर पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना रायपुर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर गैंगलीडर नीरज शर्मा समेत 3 आरोपी आशु शर्मा और ज्योति पंवार को रायपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में भूमि संबंधित अपराधों में शामिल भू-माफियाओं के खिलाफ गुंडा और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही थाना रायपुर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के तहत आरोपी नीरज शर्मा के खिलाफ थाना रायपुर, थाना कैंट और थाना प्रेमनगर में 7 मुकदमे दर्ज हैं. महिला आरोपी आशु शर्मा के खिलाफ थाना रायपुर में 5 मुकदमे दर्ज हैं और महिला आरोपी ज्योति पंवार के खिलाफ थाना रायपुर में तीन मुकदमे दर्ज हैं।