पुलिस कसेगी साइबर क्राइम को लेकर शिकंजा | Uttarakhand News

Share

रुड़की इलाके में अब अपराधियों की खैर नहीं है। यूपी-उत्तराखंड पुलिस ने नशे के धंधे, साइबर क्राइम और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए कमर कस ली है। Uttarakhand Cyber Crime जिसको लेकर नारसन बॉर्डर पर दोनों राज्यों की पुलिस अफसरों की अहम बैठक हुई। वही बैठक का सबसे बड़ा मुद्दा नशे के खिलाफ कठोर कार्रवाई , सीमा पार आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए दोनों राज्यों की पुलिस ने मिलकर त्वरित एक्शन और सूचना साझा करने पर सहमति जताई। साथ ही बढ़ते साइबर क्राइम और संगठित अपराधों पर भी पुलिस ने सख्त निगरानी रखने का ऐलान किया। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने कहा कि नशे के सौदागरों और अपराधियों को अब किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। आने वाले दिनों में दोनों राज्यों की पुलिस का संयुक्त अभियान चलाया जाएगा, जिसमें सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन चेकिंग और ताबड़तोड़ छापेमारी होगी।