Ankita Bhandari हत्याकांड पर फिर उठा सियासी शोर, Congress ने ऐसे खोला मोर्चा | Uttarakhand News

Spread the love

अंकिता भंडारी हत्याकांड एक बार फिर सुर्खियों में है। भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की पत्नी उर्मिला राठौर के द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया गया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। Ankita Bhandari murder case एक्ट्रेस पत्नी ने वीडियो जारी कर गंभीर आरोप लगाए हैं । महिला ने कथित तौर पर उत्तराखंड सदन में अनैतिक कार्य होने का दावा किया और अंकिता भंडारी मर्डर केस में गट्टू नाम का जिक्र किया। महिला के मुताबिक, गट्टू के कहने पर ही अंकिता की हत्या हुई थी। जिसके चलते आज उत्तराखंड महिमा कांग्रेस ने भाजपा सरकार का पुतला दहन किया।

अंकिता भंडारी हत्याकांड उत्तराखंड का एक चर्चित मामला है, जिसमें 19 वर्षीय अंकिता भंडारी वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम कर रही थी। 18 सितंबर 2022 को हत्या कर दी गई थी। रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य, पूर्व भाजपा नेता विनोद आर्य के बेटे और उनके दो कर्मचारियों सौरभ भास्कर तथा अंकित गुप्ता ने कथित तौर पर विवाद के बाद अंकिता को चीला नहर में धकेल दिया था। पूरे मामले में अंकिता का “एक्स्ट्रा सर्विस” विशेष सेवाएं देने से इनकार बताया गया। ऐसे में उर्मिला राठौर के द्वारा वीडियो जारी कर राजनीति में एक नई बहस को जनम दे दिया है। महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला का कहना है। सरकार को अब VIP के खुलासे के लिए CBI की जांच करनी होगी। साथ ही महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ने उग्र आंदोलन की बात की चेतावनी दी है । उन्होंने कहा कि अगर CBI जांच की मांग ना मानी गई तो मुख्यमंत्री आवास का घेराव भी किया जाएगा।

बाइट :- ज्योति रौतेला प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस।