PM मोदी के पिथौरागढ़ दौरे से गरमाई सियासत, कांग्रेस बोली- ‘सौगात’ या ‘खैरात’ नहीं, यह उत्तराखंड का अधिकार

पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने तंज कसा है। माहरा ने इसे सौगात मानने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह न तो सौगात है न ही खैरात।

Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) गुरुवार को देवभूमि पहुंचे हैं। जहां एक तरफ उन्होंने पिथौरागढ़ में करीब 4,200 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया वहीं, दूसरी तरफ पीएम के दौरे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Congress State President Karan Mahara) ने तंज कसा है। माहरा ने इसे सौगात मानने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह न तो सौगात है न ही खैरात। यह उत्तराखंड की जनता की अधिकार है। इसके अलावा उन्होंने तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जिस राज्य में इतनी भीषण आपदा आई हो और 40 फीसदी ऑल वेदर रोड खुर्द बुर्द हो चुकी हो, उस राज्य के लिए 4200 करोड़ रुपए ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को प्रचार मंत्री भी बताया। करन माहरा ने कहा कि उत्तराखंड की बजाय मणिपुर और सिक्किम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वाधिक जरूरत है।

करन माहरा ने कहा मणिपुर 5 महीने से हिंसा की आग में जल रहा है और सिक्किम बाढ़ व आपदा से बेहाल है, इन हालातों में पीएम मोदी को वहां होना चाहिए था, लेकिन वे कहीं और हैं। करन माहरा ने कहा कि इससे पहले भी पीएम नरेंद्र मोदी केदारनाथ आकर गर्भगृह में फोटो खिंचवा चुके हैं। जो नियमों का उल्लंघन है। इस बार उनसे उम्मीद की जा रही थी कि वे केदारनाथ धाम में स्वर्ण मंडित गर्भगृह मामले का संज्ञान लेकर इसकी जांच करवाएंगे, लेकिन पीएम मोदी इस पर कुछ नहीं बोले। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी की ओर से की गई एक से डेढ़ साल पुरानी घोषणाओं पर अमल नहीं हुआ तो फिर लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले की जा रही घोषणाओं पर कैसे भरोसा किया जा सकता है?