उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष के बयान से गरमाई सियासत, कहा- ‘माओवादी ताकतें खराब कर रहीं माहौल’

Spread the love

Joshimath Sinking: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के एक बयान से सियासत तेज हो गई है। जोशीमठ में शुरू हुए भूस्खलन के बाद से सरकार को चेताने के लिए धरना दे रहे जोशीमठ के लोगों को महेंद्र भट्ट ने माओवादी कहते हुए आंदोलन को माओवादियों का आंदोलन बताया। उन्होंने कहा कि सरकार जोशीमठ के मुद्दे को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। आपदा प्रभावितों के विस्थापन तथा पुनर्वास को लेकर गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। मगर, विकास विरोधी सोच रखने वाले लोग स्थानीय नागरिकों को गुमराह कर जोशीमठ के पर्यटन तथा तथा तीर्थाटन को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

महेंद्र भट्ट के बयान पर पलटवार करते हुए नेता अतुल सती ने कहा कि महेंद्र भट्ट और उनकी सरकार जोशीमठ में प्रभावित हुए लोगों के पुनर्वास मुआवजे की उचित व्यवस्था नहीं कर पा रही है और फालतू की बयानबाजी कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि वे माओवादी और यह आंदोलन माओवादियों का है तो सरकार उन्हें गिरफ्तार कर ले। अतुल सती ने कहा कि जब महेंद्र भट्ट ने 10 जनवरी को मुझे अपने घर पर बुलाकर प्रभावितों के उचित पुनर्वास और व्यवस्था के लिए सलाह दी थी तो तब क्या महेंद्र भट्ट एक माओवादी विचारधारा के व्यक्ति से सलाह ले रहे थे। उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में सरकार को लोगों की मदद करनी चाहिए और सरकार ऐसे ओछी बयान जारी कर लोगों की दुखती नस को और दुखा रही है।