प्री SIR पर सियासत गरमाई Karan Mahara बोले, चुनाव आयोग बना BJP का वर्कर | Uttarakhand News

Spread the love

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में उत्तराखण्ड राज्य में प्री एसआईआर गतिविधियां शुरू कर दी गई हैं। इसको लेकर एआईसीसी सदस्य करन माहरा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विधानसभाओं में एसआईआर का काम शुरू कर दिया है। इससे इनकी नियत पता चलती है। जब नाम अभी तक एसआईआर में है नहीं और एसआईआर लागू होगा या नहीं होगा यह पता नहीं, लेकिन सरकार और चुनाव आयोग ने काम शुरू कर दिया है। और कोशिश हो रही है कि विपक्ष के लोगों के जो नजदीकी लोग हैं उनको चिह्नित इनके कार्यकर्ता कर रहे हैं। लिस्टें दी जा रही हैं, बकायदा उनके नाम काटे जा रहे हैं। कहा कि चुनाव आयोग की भूमिका पहले ही बहुत दागदार है और इलेक्शन कमीशन बीजेपी के वर्कर के रूप में है।