भगत दा की नसीहत से गरमाई उत्तराखंड की राजनीति, हावी अफरशाही पर BJP की भी हामी!

Share

Uttarakhand Poltics News: उत्तराखंड में कई बार अधिकारियों का जनप्रतिनिधियों के साथ ढुलमुल रवैये को लेकर सवाल उठते रहते हैं। जहां एक ओर सरकार के मंत्री अधिकारियों पर सवाल उठा चुके हैं तो वहीं बीते दिनों उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने एक कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों पर नकेल कसने को लेकर सीएम धामी को नसीहत दे डाली। हालांकि, कई मंत्री ऐसे हैं, जो अधिकारियों के रवैये को लेकर सीएम धामी से कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन भगत दा की ओर से सीएम को नसीहत देने के बाद से ही सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। इन्हीं स्थितियों को लेकर बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एक कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी को इस बात को लेकर नसीहत दे दी है। सीएम को नसीहत देते हुए भगत दा ने कहा कि वो अधिकारियों पर नकेल कसें। जिससे अधिकारी धरातल पर उतरे और आम जनता की सुध ले।

भगत सिंह कोश्यारी ने यहां तक कह दिया कि जो अधिकारी धरातल पर काम नहीं कर रहे हैं, उन अधिकारियों को घर बिठाने का काम करें। ताकि राज्य में विकास की योजनाएं भी तेज गति से आगे बढ़ सके और उन योजनाओं का लाभ जनता को भी मिल सके। पूर्व राज्यपाल की इस नसीहत पर अब बीजेपी, कांग्रेस भी धामी सरकार को सलाह देती हुए नजर आ रही है। क्योंकि, सीएम धामी को उनके गुरु भगत दा से मिली इस नसीहत के बाद से ही विपक्षी दल कांग्रेस को बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया है। यही वजह है कि कांग्रेसी भी अब इस बात को कह रही है कि उनके गुरु ने जो नसीहत दी है, उस नसीहत पर सीएम धामी को ध्यान देने की जरूरत है। भगत सिंह कोश्यारी की इस सलाह पर बीजेपी भी समर्थन कर रही है और धामी सरकार की योजनाओं में अधिकारियों को पूरा सहयोग देने की नसीहत भी दे रही है। ताकि, सरकार जो आम जनता के विकास के लिए योजनाएं चला रही है। उन सभी योजनाओं से जनता लाभान्वित हो सके। जबकि, दूसरी तरफ कांग्रेस भगत दा की इस सलाह को राज्य हित का बता रही है और सरकार को उस सलाह पर अनुसरण कर चलने की नसीहत दे रही है। ताकि न सिर्फ अधिकारियों का जनप्रतिनिधियों के साथ रवैया ठीक हो, बल्कि योजनाओं का सही लाभ जनता को मिल सके।