Politics on Kedarnath Helicopter Crash case| Congress | Dushyant Kumar Gautam

Share

केदारनाथ धाम से वापस गुप्तकाशी लौट रहे हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद इनके संचालन पर सवाल खड़े होने लगे है। कई सरकार पर लापरवाही बरटने का आरोप लगा रहे है। Politics on Kedarnath Helicopter Crash जिससे यात्रियों की जान पर भी खतरा मंडराने की बात हो रही है। वहीँ उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का एक बयान भी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने हवाई सेवा को लेकर ऐसी बात कह डाली की विपक्ष ने भी उनको आड़े हाथ लिया है। उत्तराखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में महिला कांग्रेस पदाधिकारियों ने महिला अपराध की घटनाओं को लेकर थाली बजाते हुए प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से राज्यपाल एवं महिला आयोग की अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है। महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्षा का कहना है कि राज्य मे महिलाओं व नाबालिग बच्चियों के विरूद्ध हो रही हिंसा, बलात्कार व जघन्य हत्या की घटनाओं पर लगाम लगाये जाने की सख़्ती से जरुरत है। महिला सम्मान, भ्रष्टाचार और भयमुक्त समाज के अपने वादे पर अमल करने में उत्तराखंड की भाजपा सरकार पूरी तरह नाकाम रही है। राज्य सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल में राज्य में हत्या, मासूमों से बलात्कार एवं महिलाओं से सम्बन्धित जघन्य अपराधों की घटनाओं में भारी वृद्धि हुई है।