चीन में बेटियों का दबदबा…मलेशिया में एक बेटी ने मचाया भूचाल
उत्तराखंड की पूजा ने हासिल किया मेडल…देश बोल रहा- वेल डन
गेम्स में बेटियों का दबदबा है जारी… पूजा बिष्ट (Pooja Bisht) ने वो कर दिखाया जो किसी ने नहीं किया !
उत्तराखंड की बेटियां प्रदेश का खूब नाम रोशन कर रही हैं….मानों बेटियों का दिन चल रहा है…एक एक कर पहाड़ की बेटियां अपनी काबिलयत को दिखा रही है…उत्तराखंड के लोगों के भीतर एक खुशी का दौर खत्म नहीं होता कि..दूसरा दौर आ जाता है..कभी पहाड़ के बेटे कमाल करते हैं तो अब बेटियां भी कदम से कदम मिला रही हैं…बेटियों ने इसके लिए इतनी मेहनत की..और अब झंडा गाड़ा तो लोगों की तालियां कम नहीं हो रही हैं…आज हम जिस बेटी की बात करेंगे उसका नाम पूजा है…पूजा की मेहनत और लगन ने बड़े बड़े को जवाब दे दिया है…पूजा ने अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए किसी भी मुसीबत को भारी नहीं समझा….बल्कि हल्का समझकर सारी मुसीबतों को टाल गईं….और अपने मिशन को बरकरार रखा…पूजी की काबिलियत से पूरे गांव वालों का जोश हाई है…पूजा के लिए ये पहली बार नही है..इससे पहले पूजा ने कई कमाल किए हैं….पूजा के बारे में सारी बातें जानने से पहले आपको ये बताते हैं कि…पूजा ने किस गेम रिकॉर्ड बनाया है कि…लोग चर्चा कर रहे हैं….तो अगले एक मिनट तक आप हमारे साथ बने रहिए…हम बताएंगे कि…पूजा ने किस तरह से अपने मुकाम को हासिल करने की जिद पर अड़ी रहीं..और अब मेडल हासिल कर लिया है….
उत्तराखंड की पूजा बिष्ट ने प्रदेश के लिए गुड न्यूज लाया है…एक तरफ चीन में आयोजित एशियन्स गेम में भारत का दबदबा दिख ही रहा था…अब तो मलेशिया में भी दिखने लगा है….मतलब साफ है कि..ये दौर भारत का है…भारत की बेटियों का है….और इस दौर को कोई बेटियों से छीन नहीं सकता है…शायद इसिलिए भारत की इस कामयाबी पर जश्न पूरे देश में भी है…और घर परिवार में तो है ही….आईएफए वर्ल्ड आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड की बेटी पूजा बिष्ट ने कांस्य पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है….इस चैंपियनशिप में पूजा बिष्ट ने सीनियर वूमेन 63 किलोग्राम भार कैटेगरी में हिस्सा लिया था….जिसमें उन्होंने कांस्य पदक जीता….पूजा बिष्ट इस चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही थीं…पूरे देश को उनसे ढेरों उम्मीदें थीं और पूजा ने भी देशवासियों को निराश नहीं किया..पूजा से जिनको जो उम्मीदे थीं…वो हासिल भी हो गईं…पूजा ने् अपनी जीत को बरकरार रखा है…आईएफए वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन 5 सितंबर से एक अक्टूबर 2023 तक मलेशिया के कुआलालंपुर में हुआ…. इसमें दुनिया भर के 50 से अधिक देशों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था…जिसमे कई देशों के लोग शामिल हुए थे…लेकिन उनमे से एक नाम उत्तराखंड के रानिखेत की रहने वाली पूजा बिष्ट की है…जिसने कमाल कर दिया है…
पूजा बिष्ट (Pooja Bisht) के बारे में जितनी तारीफ की जाए कम है…परवरिश और शिक्षा दिल्ली में हुई… यहीं पर पूजा ने आर्म रेसलिंग के क्षेत्र में एंट्री की… पूजा ताइक्वांडो खिलाड़ी रह चुकी हैं….और इसमें ब्लैक बेल्ट हासिल कर चुकी हैं… पूजा बताती हैं कि उन्होंने आर्म रेसलिंग का सफर साल 2012 में शुरू किया…. सबसे पहले उन्होंने दिल्ली स्टेट चैंपियनशिप जीती…. बाद में बेंगलुरु में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में राइट और लेफ्ट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता…इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए पूजा को चैंपियन ऑफ चैंपियन के खिताब से नवाजा गया था…साल 2022 में पूजा ने मलेशिया में आयोजित एशियाई आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप के 63 किलोग्राम कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता था…पूजा अब एशियाई चैंपियनशिप की तैयारी कर रही हैं…जिससे देश के लिए गोल्ड मेडल जीत सकें..