दीपावली के मौके पर मिट्टी से बने दिए और मूर्ति के बाजार में भी खासी रौनक नज़र आती है। देहरादून की प्रसिद्ध कुम्हार मंडी में भी इस वक़्त काफ़ी संख्या में मिट्टी का सामान खरीदने के लिए ग्राहक पहुँच रहे है। ऐसे में जहाँ कुम्हार मंडी में काफ़ी चहल पहल नज़र आ रही है तो कुम्हार भी सामान की बिक्री से ख़ुश है, लेकिन महँगी होती मिट्टी से वो भी परेशान है और सरकार से कुम्हारो को राहत देने की मांग कर रहे है। दूसरी तरफ क्षेत्रीय पार्षद का कहना है कि वो लगातार प्रयास कर रहे है कि कुम्हार मंडी की रौनक बनी रहे।