बीमार होने पर नहीं रुकेगा PRD जवानों का मानदेय !| Uttarakhand News

Spread the love

11 दिसंबर को पीआरडी जवानों के स्थापना दिवस के मौके पर उनके लिए एक अच्छी खबर है। दअरसल धामी सरकार ने अब बीमार होने पर यदि पीआरडी जवान अस्पताल में भर्ती रहता है तो 6 महीने तक उसका मानदेय नहीं रोका जाएगा। Foundation Day of PRD Jawans सचिवालय में आयोजित स्थापना दिवस की तैयारी समीक्षा बैठक में विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को इसके निर्देश दिए है। बैठक के बाद मंत्री रेखा आर्य ने कहा है कि पीआरडी जवान यदि बीमार है और अस्पताल में भर्ती रहता है, तो अब 6 महीने तक उसका मानदेय नहीं रोका जाएगा। वहीँ विभाग पीआरडी जवानों की सभी जायज मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर रहा हैँ। पीआरडी जवानों को मिलने वाली सहायता राशि में इजाफा करने और बीमार होने की दशा में मानदेय नियमित रूप से देने के निर्देश जारी किए गए हैं।