Chardham Yatra 2023: रजिस्ट्रेशन से लेकर हेली सर्विस तक ऐसी है तैयारी, 20 फरवरी से शुरू होंगे पंजीकरण

Share

Char Dham Yatra 2023 News: उत्तराखंड में साल 2023 चारधाम यात्रा की तैयारी पर्यटन विभाग ने अभी से शुरू कर दी है। चारधाम यात्रा को लेकर सरकार के स्तर पर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने ऋषिकेश में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ चारधाम यात्रा सीजन की पहली बैठक की। बैठक के दौरान पूर्व में यात्रा के दौरान आई समस्याओं और उनके निराकरण के साथ व्यवस्था तैयार करने पर चर्चा की गई। इस दौरान तय किया गया कि यात्रा के लिए पंजीकरण 20 फरवरी से शुरू होंगे। पंजीकरण के लिए ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन व्यवस्था भी होगी। कहा गया कि इसके लिए अन्य राज्यों में पत्र व्यवहार कर वहां यात्रा से संबंधित जानकारी दी जाए। इस बार ऑनलाइन पंजीकरण के साथ ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था होगी।

पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने ये भी कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान हेली सर्विस व्यवस्थाएं भी पूर्व की तरह संचालित रहेंगी। हालांकि, बुकिंग और अन्य संबंधित काम सिविल एविएशन डिपार्टमेंट के तहत होंगे, लेकिन हेली सर्विसेज के दौरान चारधाम दर्शन को आने वाले तीर्थयात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो और उनकी चारधाम यात्रा सुगम और सरल हो, इसके लिए चारधाम यात्रा मार्गों पर पड़ने वाले सभी हेलीपैड पर पर्यटन विभाग की ओर से एक अधिकारी को तैनात किया जाएगा। बता दें कि साल 2022 की चारधाम यात्रा ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़े थे. वहीं कोविड-19 और लॉकडाउन के बाद पिछली बार चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में बढ़-चढ़कर उत्साह देखने को मिला था. इस बार की यात्रा को लेकर पर्यटन विभाग के पास लगातार सवाल आ रहे हैं, जिसे देखते हुए विभाग ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं।