PM के दौरे को लेकर केदारपुरी में तैयारियां पूरी, लेकिन बारिश पर मौसम विभाग ये बड़ा अपडेट डाल सकता है बाधा

Share

PM Modi Kedarnath Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर को केदारनाथ धाम पहुंचेंगे. जहां बाबा केदार के दर्शन और पूजन करने के बाद पीएम सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री के केदारनाथ आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। पीएम मोदी का भव्य तरीके से केदारपुरी में स्वागत किया जायेगा। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए केदारपुरी को सजाया जा रहा है और पूरे मंदिर को 10 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे के पहले दिन हल्की बारिश के आसार भी हैं। हालांकि, मौसम विभाग ने बारिश पर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। तय कार्यक्रम के मुताबिक 21 अक्तूबर को सुबह करीब सात बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे, यहां से वो पहले केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरेंगे।

पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे के पहले दिन हल्की बारिश के आसार हैं। हालांकि मौसम विभाग की ओर किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। पुर्वानुमान के अनुसार, 20 और 21 अक्तूबर को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। 35 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं-कहीं बर्फबारी हो सकती है। वहीं 22 और 23 अक्तूबर को राज्य में मौसम साफ रहेगा। केदारनाथ में करीब तीन घंटे बिताने के बाद पीएम बदरीनाथ रवाना होंगे। यहां भी सबसे पहले दर्शन और पूजा का कार्यक्रम है। फिर उन्हे माणा गांव में प्रस्तावित समारोह में भाग लेना है। पीएम माणा में ही हेमकुंड साहिब रोपवे और माणा तक डबल लेन सड़क का शिलान्यास करेंगे। इसी दिन दोपहर उनका सैनिकों के साथ भी दीवाली मनाने का कार्यक्रम है। रात बदरीनाथ में बिताने के बाद वो अगली सुबह सात बजे वाया देहरादून, दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।