मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत एवं चारों धामों के पुरोहितों ने भेंट की। Teerth Priests Met Cm Dhami इस अवसर पर चारों धामों से आए तीर्थ पुरोहितों ने शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा दिए जाने पर मंत्रोंच्चारण के साथ मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने चार धाम यात्रा को और बेहतर बनाए जाने हेतु सभी तीर्थ पुरोहितों के सुझाव भी लिए। मुख्यमंत्री ने सभी तीर्थ पुरोहितों का अभिनंदन करते हुए कहा कि राज्य सरकार तीर्थ पुरोहितों की सहयोगी बनकर चार धाम की यात्रा को और अधिक सफल और बेहतर बनाने पर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चारों धामों के कपाट खुलने से पहले ही राज्य सरकार सभी तैयारियां पूर्ण करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चार धाम के साथ ही शीतकालीन चार धाम यात्रा को भी बढ़ावा दे रही है, जिसके लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शीतकालीन यात्रा को लेकर राज्य सरकार व्यापक प्रचार-प्रसार कर रही है। बीते वर्ष की यात्रा में जो कमियां रही थी उन्हें इस वर्ष सुधारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन यात्रा से पहले सभी तीर्थ पुरोहितों के साथ बैठक करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि चार धाम के साथ हमें अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों का प्रचार-प्रसार कर उन्हें विकसित करना है, ताकि वहां भी अधिक से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा उत्तराखण्ड को समृद्ध बनाने का भी मार्ग है। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने हमेशा चार धाम को बढ़ावा दिया है। आगे भी प्रधानमंत्री ने शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के सदस्यों ने सरकार द्वारा चार धाम यात्रा को बढ़ावा दिए जाने, शीतकालीन यात्रा के प्रचार-प्रसार के लिए उठाए गए कदमों की सराहना की।