Uttarakhand Rojgar Mela: आज का दिन तमाम युवाओं के लिए बेहद खास है। आज पीएम मोदी ने उत्तराखंड रोजगार मेले 2023 के तहत सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए हैं। पीएम मोदी आज 11:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं से जुड़े और उन्हें जॉब ऑफर लेटर दिए। इस मेले में 24 राज्यों के युवाओं को जॉब लेटर दिए गए हैं। ये सभी नौकरियां केंद्र सरकार के विभागों में दी गई हैं। उत्तराखंड रोजगार मेले के अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि आज जैसे जैसे उत्तराखंड के दूर सुदूर के इलाके रोड, रेल और इंटरनेट से जुड़ रहे हैं, वैसे वैसे पर्यटन का भी विस्तार हो रहा है। नए पर्यटन स्थल पर्यटन के मानचित्र पर आ रहे हैं। इससे उत्तराखंड के युवाओं को वहीं पर रोजगार मिल रहे हैं जिसके लिए वो पहले बड़े शहरों का रुख करते थे।
ऐसे समय जब उत्तराखंड के बेरोजगारी युवाओं में भर्ती परीक्षाओं के एक के बाद एक पेपर लीक होने से नाराजगी साफ दिख रही है। इसी के चलते पिछले दिनों बेरोजगार युवाओं ने भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामलों की सीबीआई जांच की लेकर देहरादून में सत्याग्रह भी देखने को मिला था जिसके तहत पुलिस लाठीचार्ज और पत्थरबाजी के बाद 13 युवाओं की गिरफ्तारी को गई थी।जाहिर है प्रदेश के युवाओं में पनपते गुस्से को राज्य सरकार कितना भांप सकी,कहा नहीं जा सकता लेकिन ऐसा लगता है कि उत्तराखंड से ख़ास लगाव रखने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक युवाओं के असंतोष की खबर जरूर पहुंच चुकी है। यही वजह है कि मौका था नवनियुक्त सहायक एलटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपने को लेकर आयोजित उत्तराखंड रोजगार मेले का जिसको संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि आज “पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी” पहाड़ के काम आए इस दिशा में बहुत तेजी से काम किया जा रहा है।