प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को दी बधाई..जमकर करी तारीफ

Share

देहरादून: पूरा उत्तराखंड आज अपना राज्य स्थापना दिवस मना रहा है। उत्तराखंड 22 साल पूरे करने के बाद 23 वें साल में प्रवेश कर रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बुधवार को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘यह प्रकृति और आध्यात्मिकता से निकटता से जुड़ा राज्य है। इस राज्य के लोग राष्ट्र निर्माण में कई क्षेत्रों में असाधारण योगदान दे रहे हैं। उत्तराखंड के आगामी वर्षों में प्रगति करते रहने की कामना करता हूं।’’

वही केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने राज्य स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा है कि पिछले 22 सालों में उत्तराखंड प्रगति की ओर है। केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखंड अब धीरे-धीरे अपने पैरों पर खड़ा हो रहा है। 22 साल की यात्रा में उत्तराखंड आगे बढ़ा है, सड़क परिवहन, दूरसंचार बिजली, सहित बॉर्डर एरिया तक उत्तराखंड पूरी तरह से मजबूत बन रहा है। 22 सालों में उत्तराखंड ने बहुत विकास किया है लेकिन उत्तराखंड में पलायन लगातार हो रहा है जो चिंता जनक है। उन्होंने कहा कि पहाड़ों पर पलायन रुके इसके लिए रोजगार और बेहतर चिकित्सा शिक्षा की आवश्यकता है।