पीएम मोदी का उत्तराखंड प्रेम किसी से छुपा नहीं है। पीएम मोदी बदरी-केदार में अगाध आस्था रखते हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड से पीएम मोदी का भावात्मक जुड़ाव किसी से छुपा नहीं है। Uttarakhand Modi In Uttarakhand पीएम मोदी अक्सर अपने भाषणों में उत्तराखंड का जिक्र करते रहते हैं। केंद्र सरकार की नीतियों में उत्तराखंड से पीएम मोदी का लगाव दिखता है। अब एक बार फिर से पीएम मोदी उत्तराखंड में शुरू हुई एक नई पहल को रफ्तार दे सकते हैं। ये पहल शीतकालीन चारधाम यात्रा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी माह में शीतकाल यात्रा के लिए उत्तरकाशी के हर्षिल और मुखबा गांव जा सकते हैं। इसके लिए कई दिनों से प्रशासन तैयारियों में जुटा है। पहले पीएम मोदी का 28 जनवरी को राष्ट्रीय खेल के शुंभारंभ के दौरान उत्तरकाशी का प्रस्तावित था, लेकिन किसी कारणवश तब कार्यक्रम स्थगित किया गया।
अब माना जा रहा है कि फरवरी के अंतिम सप्ताह में पीएम मोदी उत्तरकाशी जा सकते हैं। इस दौरान पीएम मोदी पहले मां गंगा के शीतकाल पड़ाव मुखबा गांव जा सकते हैं। इसके बाद हर्षिल घाटी में वाइब्रेंट विलेज का दौरा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों की कमान खुद जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अपने हाथों में ले रखी है। मुखवा में गंगा मंदिर एवं आस-पास के घरों को प्रधानमंत्री की आगवानी के लिए सजाया-संवारा जा रहा है। मुखवा में मंदिर के लिए पैदल मार्ग के सुधार, सीढियों के निर्माण के साथ ही पार्किंग का भी निर्माण कार्य प्रगति पर है। बिजली व पानी की सुचारू आपूर्ति बनाए रखने के लिए भी इस क्षेत्र में कार्य कराए जा रहे हैं और सोलर हाईमास्ट लाईट्स एसवं स्ट्रीट लाईट्स स्थापित कराई जा रही हैं। सफाई एवं जन-सुविधाओं को लेकर भी क्षेत्र में अनेक कार्य कराए जा रहे हैं।