उत्तराखंड सरकार के प्रमुख सचिव गुरुवार को मीनाक्षी सुंदरम ने आज हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने हरिद्वार के स्टेक होल्डर्स को एक बार आश्वासन दिया कि कॉरिडोर को लेकर किसी भी तरह के ध्वस्तीकरण की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा पहले चरण में मात्र हरकी पैड़ी के नजदीक बने नगर निगम के जहान्वी मार्केट, हरिद्वार बस स्टैंड को स्थानांतरित करने की योजना है। इसमें भी जिन दुकानों को हटाया जाएगा उनके मालिकों और किरायदारों को दूसरे स्थानों पर दुकानें दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि कॉरिडोर निर्माण के संबंध में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए यह पहल की जा रही है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों और अन्य हितधारकों में कोई संशय न रहे इसके लिए उनके साथ स्पष्ट तौर पर वार्ता की जा रही है।
इसके अलावा वर्तमान में संचालित हो रहे बस स्टैंड की जगह पर कॉम्प्लेक्स बनाकर प्रभावित दुकानदारों, किरायेदारों को मालिकाना हक के साथ दुकान उपलब्ध कराने या नकद कैश का विकल्प दिया जाएगा। प्रमुख सचिव ने बताया कि सतीकुण्ड के सौंदर्यीकरण के लिए पांच देवियों की मूर्तियों के बीच शक्ति के रूप में श्वेत कमल को रखा जाएगा। इसके अलावा सभी शक्तिपीठों के छोटे-छोटे स्वरूप लगाए जाएंगे। इन स्थलों का सौंदर्यीकरण परम्परागत शैली में किया जाएगा। उन्होंने व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार से तोड़फोड़ नहीं होगी। किसी को भी उजाड़ा नहीं जाएगा, यदि किसी एक दुकान को हटाना पड़ता है तो शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनाकर दुकान देने के बाद ही आगे कार्य किया जाएगा।