उत्तराखंड के तीन IPS अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा, दो SSP से बने DIG

Spread the love

देहरादून: नए साल से पहले पुलिस विभाग में तीन आईपीएस अधिकारियों को डीपीसी (डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी) का तोहफा मिला है। शासन ने तीनों अधिकारियों की DPC में मुहर लगा दी है। एसएसपी रैंक के दो अधिकारियों को डीआईजी बनाया गया है। वहीं, एसपी रैंक के अधिकारी को एसएसपी का तमगा मिला। शासन द्वारा मंजूर हुई DPC प्रमोशन का आदेश आगामी 1 जनवरी 2023 से लागू होगा।

देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर डीआईजी बने। जबकि हरिद्वार में तैनात 40वीं PAC वाहिनी के कमांडेंट एसएसपी ददन पाल को भी डीआईजी पद पर प्रमोशन मिला है। वहीं दूसरी ओर रामनगर बैलपड़ाव IRB में तैनात SP सुखविंदर सिंह भी डीपीसी प्रमोशन पाकर अब एसएसपी रैंक के अधिकारी बन गए हैं। इसके अलावा रामनगर बैलपड़ाव IRB में तैनात SP सुखविंदर सिंह अब एसएसपी रैंक के अधिकारी बन गए हैं।