देहरादून: राज्य सरकार ने अप्रैल महीने से राशन कार्ड धारकों को सब्सिडाइज्ड रेट पर चीनी और नमक देने की बात कही थी। लेकिन अभी तक यह योजना धरातल पर उतर नहीं पाई है। इसी क्रम में खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में निर्णय लिए कि राशन कार्ड धारकों को 50 फीसदी सब्सिडी पर चीनी और नमक दिए जाने के प्रस्ताव आगामी कैबिनेट के सम्मुख रखे जाएंगे। जिस पर मुहर लगने के बाद प्रदेश के करीब 14 लाख कार्ड धारकों को इसका लाभ मिलेगा। खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि विभागीय बजट में सब्सिडाइज्ड रेट पर नमक और चीनी उपलब्ध कराने की तैयारियों की प्रगति रिपोर्ट जानी गई है। साथ ही कहा कि कार्ड धारकों को सब्सिडाइज्ड रेट पर चीनी और नमक उपलब्ध कराए जाने को लेकर कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जायेगा।
मंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि अंत्योदय परिवार और पीएचएच कार्ड धारक को 2 किलो चीनी, 1 किलो नमक प्रति राशन कार्ड, 50 फीसदी सब्सिडी पर दिया जा सके। इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रति राशन कार्ड और प्रति राशन डीलर को एक रुपया प्रति किलो लाभ मिल सके। मंत्री ने कहा कि गरीब परिवारों को नमक और चीनी में 50 प्रतिशत सब्सिडी मिलने से काफी राहत मिलेगी। खाद्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अंत्योदय कार्ड धारकों को जो तीन गैस सिलेंडर मुफ्त रिफिल की सुविधा दे रही है। उसकी प्रगति रिपोर्ट भी जानी गई। साथ ही मंत्री ने बताया कि वर्तमान में 1 लाख 76 हजार परिवारों में से लगभग 01 लाख 36 हजार परिवार गैस रिफिल कर रहे हैं।