उत्तराखंड: औली में 23 से 26 तक प्रस्तावित नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप रद्द, इस वजह लिया गया ये फैसला

Share

Auli Skiing Championship 2023: उत्तराखंड के चमोली में प्रस्तावित अल्पाइन स्की एंड स्नोबोर्ड चैम्पियनशिप रद्द हो गई है। कम बर्फबारी के चलते यह फैसला लिया गया है। ये चैंपियनशिप औली में आगामी 23 फरवरी से 26 फरवरी तक होनी थी। स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव प्रवीण शर्मा ने ईटीवी भारत संवाददाता को फोन पर ये जानकारी दी। वहीं अब पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि औली में विंटर गेम करवाने के लिए तैयारी पूरी थी। लेकिन इस बार बर्फबारी नहीं हुई है। औली की ढलानों पर बर्फ नहीं है, जिस कारण से नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप को रद्द किया गया है।

औली में विंटर गेम्स कैंसिल होने से पर्यटन कारोबारियों को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि जोशीमठ आपदा की वजह से औली में पहले ही पर्यटन कारोबार ठप हो चुका है। ऐसे में विंटर गेस्म कैंसिल होना पर्यटन कारोबारियों के लिए बड़ा झटका है। इससे पहले प्रतियोगिता 2 फरवरी से 8 फरवरी को होनी थी। लेकिन जोशीमठ आपदा और पर्याप्त बर्फबारी ना होने के चलते गेम्स का तिथि बढ़ाई गई थी। बता दें कि इस बार पहले ही जोशीमठ में दरार और भू-धंसाव के चलते इसके आयोजन पर संशय बना हुआ था, लेकिन इस बार मौसम ने भी साथ नहीं दिया। इस बार काफी कम बर्फबारी देखने को मिला। आगे भी फिलहाल, बर्फबारी के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। लिहाजा, विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल और हिम क्रीड़ा केंद्र औली में विंटर गेम्स को रद्द करना पड़ा है।